ममता कैबिनेट का विस्तार, बाबुल सुप्रियो सहिेत 9 नए मंत्रियों ने ली शपथ

 


पश्चिम बंगाल: कई दिनों से ममता बनर्जी कैबिनेट के विस्तार की चर्चा जोरों पर थी आखिरकार ममता बनर्जी ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया है। अब नए मंत्रिमंडल में 10 नए मंत्रियों को भी शामिल किया गया है। इन मंत्रियों ने शपथ ले ली है जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और पार्थ भौमिक को भी कैबिनेट में शामिल किया गया है। 9 नए मंत्रियों में 5 कैबिनेट मंत्री, दो स्वतंत्र प्रभार और दो राज्य मंत्री शामिल हैं।

आपको बता दें कि हाल में ही ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी को अपने कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया था। पार्थ चटर्जी के पास जो विभाग थे उसे खुद ममता बनर्जी संभाल रही थीं। पार्थ चटर्जी उद्योगए वाणिज्यए उपक्रम और संसदीय कार्य समेत पांच अहम विभागों के प्रभारी थे।
कैबिनेट मंत्री के तौर पर बाबुल सुप्रियो,स्नेहाशीष चक्रवर्ती, पार्थ भौमिक, उदयन गुहा, प्रदीप मजूमदार ने शपथ ली है।

वहीं बीरबाहा हांसदा और बिप्लब रॉय चौधरी ने स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्रियों के रूप में शपथ ली। ताजमुल हुसैन और सत्यजीत बर्मन राज्यमंत्री बने हैं। बनर्जी ने सोमवार को अपनी पार्टी के संगठन में बड़ा बदलाव किया था और घोषणा की थी कि मंत्रिमंडल में फेरबदल बुधवार को होगा।

टिप्पणियाँ

Popular Post