उत्‍तराखंड में बढ़ रही कोरोना रफ्तार, हर पाजिटिव सैंपल की होगी जीनोम सीक्‍वेंसिंग



देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना का खौफ बढ़ रहा है ये रफ्तार पकड़ रहे कोरोना आंकड़ेबता रहे हैं। आपको बता दें कि उत्तराखण्ड में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। राज्य में तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

प्रभारी स्वास्थ्य सचिव स्वास्थ्य डा0 राजेश कुमार ने जिलाधिकारियों को जांच बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। कोरोना जांच में पाजिटिव पाए गए सभी सैंपल अनिवार्य रूप से जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने के निर्देश भी उन्होंने दिए।

इसकी सूचना आइडीएसपी के अंतर्गत इंटीग्रेटेड हेल्थ इनफार्मेशन प्लेटफार्म में इसकी प्रविष्टि भी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि किसी जगह कोविड.19 या बुखार की क्लस्टरिंग मिलती है तो वहां त्वरित जांच सुविधा उपलब्ध करा निरोधात्मक कार्रवाई की जाए।

सचिव की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि अस्पतालों में आने वाले मरीजों की अधिक से अधिक जांच की जाए। साथ ही राज्य में बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए अस्पतालों में आइसीयू, वेंटीलेटर, आक्सीजन बेड, आक्सीजन सिलिंडर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने और आक्सीजन प्लांट भी क्रियाशील रखने के निर्देश दिए गए हैं।

मंगलवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 282 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जबकि 223 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। दैनिक संक्रमण दर पर नजर डालें तो 13.08% पर पहुंच गई है। जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून में 137 ,हरिद्वार से 22, नैनीताल जिले में 35, उधमसिंह नगर से 32, पौडी से 03, टिहरी से 07 , चंपावत से 0, पिथौरागढ़ से 02 , अल्मोड़ा 18, बागेश्वर से 01, चमोली से 0, रुद्रप्रयाग से 19 ,उत्तरकाशी से 13 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

टिप्पणियाँ

Popular Post