संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच ने एफआरआई गेट पर दिया धरना



देहरादून:संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को वन अनुसंधान संस्थान से  निकालेे जाने से नाराज  भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच ने वन अनुसंधान संस्थान के गेट पर प्रदर्शन किया और धरना दिया।संवैधानिक संरक्षण मंच का धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा।

मंच के राष्ट्रीय संयोजक दौलत कुंवर ने बताया कि संस्थान निदेशक को 10 दिन पहले मैमारंडम सौंपा गया था जिसका संज्ञान नहीं लेने पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि यह धरना मांग पूरी होने तक जारी रहेगा। कुंवर ने बताया कि 15 से 20 वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों को हटाना गलत है।

 उन्होंने कहा कि अगर इनकी जगह नए लोगों को रखा गया तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। उन्होंने मांग उठाई कि वन अनुसंधान संस्थान से निकाले गए सभी संविदाकर्मियों को उसी प्रभाग, अनुभाग और पद पर पुनः नियुक्त किया जाए। इस दौरान अजय शर्मा,सुनील कुमार, सूर्यप्रकाश, पवन, अमित, बैला, विजय प्रकाश, अशोक कुमार, राकेश कुमार आदि मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

Popular Post