सीएम आवास कूच करते डीएलएड प्रशिक्षित शिक्षा मित्रों को पुलिस न बैरिकेटिंग लगाकर रोका



देहरादून: आज डीएलएड प्रशिक्षित शिक्षा मित्र प्रदेश संगठन ने उनकी समस्या का सरकार द्वारा नजरअन्दाज किये जाने से नाराज शिक्षा मित्रों ने सीएम आवास कूच किया। सीएम आवास से पहले इनको पुलिस ने हाथीबड़कला में बैरिकेटिंग लगाकर रोक लिया। रोके जाने से नाराज आंदोलनरत डीएलएड प्रशिक्षित शिक्षा मित्रों ने प्रदर्शन किया। 

 संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश चंद्र भट्ट ने बताया कि सरकार से विधानसभा सत्र के दौरान समस्या का समाधान करने की मांग संगठन द्वारा उठाई गई थी, लेकिन सरकार ने कोई सकारात्मक फैसला नहीं लिया। संगठन का कहना है कि मांगें पूरी नहीं होने पर पूर्व में दी गई चेतावनी के अनुसार वे लोग आज बुधवार को सीएम आवास कूच कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि 21 सालों से राज्य के दुर्गम और अतिदुर्गम राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा मित्र कार्यरत हैं। प्रदेश में शिक्षा मित्रों को मानदेय दो अलग-अलग प्रकार का वेतन मिल रहा है। उन्होंने मांग उठाई कि हिमाचल की तर्ज पर राज्य के शिक्षा मित्रों की दीर्घ कालीन सेवा, उम्र को देखते हुए स्थायी नियुक्ति दी जाए। इस दौरान चंचल सिंह बसेड़ा, जगदंबा ध्यानी, राकेश भट्ट, पूनम आहूजा, अजयपाल राणा,अर्जुन कैंतुरा आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ