रोडवेज मामले में नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की कैद



अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले नवजोत सिंह सिद्धू को रोडवेज मामले में उच्चतम न्यायालय ने एक साल के सश्रम कैद की सजा सुनाई है। अपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू के ऊपर हाल ही में संपन्न हुए विधान सभा चुनाव के बाद मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। गौरतलब है कि 1988 के एक रोडवेज केस में नवजोत सिंह सिद्धू को 1 साल की कैद की सजा सुनाई गई है। उच्चतम न्यायालय में इस मामले की सुनवाई हुई, इसके बाद से नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की सजा दी गई है। जैसा कि मालूम हो कि पहले इस मामले में नवजोत सिंह सिद्धू को 1000 रुपये के जुर्माने के साथ राहत मिली थी लेकिन इस बार सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सश्रम की सजा सुनाई है।

जानकारी के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू इस वक्त पटियाला में मौजूद हैं और उन्हें पंजाब पुलिस कभी भी हिरासत में ले सकती है। 

टिप्पणियाँ

Popular Post