भू-माफियाओं के चंगुल मे वन अधिकारी धड़ल्ले से हो रहा वन भूमि पर अतिक्रमण

 




देहरादून: हरे-भरे वनों से आच्छादित देवभूमि उत्तराखण्ड में भू-माफियाओं की गिद्व नज़र रहती है, कुछ भू-माफिया अपने रसूख का इस्तेमाल कर वन भूमि को खुर्द-बुर्द करने में लगे हुये हैं। ऐसा नहीं कि भू-माफिया अकेले ही इस काम को अंजाम देते हैं वल्कि उनके साथ सरकारी अमले की भारी-भरकम फौज भी रहती है जो इनके काम को और आसान बना देते हैं फिर न तो इन्हें किसी का डर होता है और न ही खतरा, क्योंकि वन विभाग वन भूमि पर कब्जा होने वाली जगहों को ही अपने मानचित्र से हटा देता है,जिसके एवज में  इन सरकारी अधिकारियों को भारी-भरकम रकम नजराने के तौर पर मिल जाती है ऐसे में इन माफियाओं के हौंसले बुलन्द होना नई बात नहीं है।  क्योंकि ये तो वही बात हो गई ‘‘जब सैंया भये कोतवाल,फिर डर काहे का’’जी ऐसा ही मामला सामने आया है देहरादून वन प्रभाग के आशारोड़ी रेंज में जहां कहने को तो तेज तर्रार कहे जाने वाले अधिकारी नितीश मणि त्रिपाठी तैनात हैं लेकिन जिस तरह से इस वन क्षेत्र में भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जे किये जा रहे हैं जिसकी तरफ से उन्होंने अपनी आंखें बन्द कर ली हैं ऐसे में उनकी भूमिका भी संदिग्ध नजर आती है।  

टिप्पणियाँ

Popular Post