कपिल सिब्बल का तंज, आशीष मिश्रा से ध्यान हटाने का फार्मूला आर्यन ड्रग्स केस सफल रहा

 


  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि आर्यन खान ड्रग मामले के जरिए लखीमपुर खीरी कांड से ध्यान भटकाया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के मामले में "निर्दोष साबित होने तक दोषी" टेम्पलेट लागू किया जा रहा है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किए गए आर्यन (23) को कुछ और दिनों तक जेल में रहना होगा, क्योंकि गुरुवार को कोर्ट ने दलीलें सुनने के बाद मामले को 20 अक्टूबर को आदेश के लिए पोस्ट कर दिया।' 

https://www.livehindustan.com/?jwsource=cl

इस मामले में कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया, ''आर्यन खान मामले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच में कानून की नई प्रणाली सामने आई है। ड्रग्स के उपयोग या फिर पास में होने का कोई सबूत नहीं मिला, फिर भी निर्दोष साबित होने पर कसूरवार। लखीमपुर खीरी में आशीष मिश्रा मामले से ध्यान सफलतापूर्वक हट गया।''

Aryan Khan Narcotics Control Bureau investigation New Jurisprudence: No evidence of : consumption possession Guilty till proven innocent Attention successfully diverted from Ashish 𝐌𝐢𝐬𝐡𝐫𝐚 ( Lakhimpur Kheri )

 

 

टिप्पणियाँ