अब बिल गेट्स के दरवाजे पर पहुंचे इमरान खान,तालिबान के लिए क्यों हैं परेशान

 


  तालिबान को लेकर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान कुछ ज्यादा ही चिंतित हैं। अब उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक, अरबपति और समाजसेवी बिल गेट्स से अफगानिस्तान में गरीबी से पीड़ित लोगों को मानवीय सहायता प्रदान करने पर विचार करने की गुजारिश की है। 5 अक्टूबर को टेलीफोन पर बातचीत पर पीएम खान ने बिल गेट्स से कहा है कि युद्धग्रस्त देश अफगानिस्तान में आधी से अधिक आबादी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही है और उन्हें वित्तीय सहायता की सख्त जरूरत है।

पाकिस्तान पीएम ऑफिस ने बताया है कि दोनों लोगों ने अफगानिस्तान की स्वास्थ्य प्रणाली को लेकर बातचीत की है। इसके साथ ही पोलियो को लेकर भी बात हुई है क्योंकि दुनिया में पाकिस्तान और अफगानिस्तान में अब तक पोलियो का खतरा बना हुआ है।

इमरान खान और बिल गेट्स ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान से संक्रामक रोगों को मिटाने के अपने संकल्प को और मजबूत करने की बात कही। इमरान खान ने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा पोलियो उन्मूलन को लेकर की गई सहायता को लेकर सराहना की है। उन्होंने कहा कि इस साल वाइल्ड पोलियो वायरस का सिर्फ एक केस सामने आया है। उन्होंने जोर देकर कहा है कि उनकी सरकार पाकिस्तान में पोलियो के सभी रूप को खत्म करने को लेकर प्रतिबद्ध है।बिल गेट्स ने पोलियो को लेकर इमरान खान द्वारा उठाए गए कदमों की तारीफ की है। उन्होंने पाकिस्तान में पोलियो कार्यक्रम को लेकर फाउंडेशन से लगातार समर्थन का वादा किया है। गेट्स ने पाकिस्तान के कोविड वैक्सीन रोल आउट के लिए पीएम इमरान खान को बधाई दी है।

टिप्पणियाँ

Popular Post