बिजनौर : रोडवेज और प्राइवेट बस में टक्कर, 20 यात्री घायल

 


  बिजनौर /  बिजनौर में गुरुवार को एक हादसा हो गया। यहां शहर कोतवाली क्षेत्र के नजीबाबाद हाईवे पर गांव स्वाहेडी के पास गुरुवार दोपहर कोटद्वार से आ रही पानीपत डिपो की बस विपरीत दिशा से जा रही प्राइवेट बस से टकरा गई। टक्कर काफी जबरदस्त थी। हादसे में दोनों बसें क्षतिग्रस्त हो गई। बस में हाहाकार मच गया। कुछ देर तक यहां पर यातायात भी प्रभावित हुआ।हादसे की सूचना पर शहर कोतवाल राधेश्याम समेत भारी फोर्स और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। राहत कार्य शुरु किया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं कुछ को नर्सिंग होम में एडमिट करा दिया गया। हादसे के बाद दोनों बस के चालक लापता है। 

 


घायलों में डिंपल पत्नी सतीश निवासी गांव उमर खेडी पानीपत, प्राइवेट बस कंडक्टर अकरम पुत्र अलाउद्दीन निवासी जलालाबाद थाना नजीबाबाद, इनायत पुत्र युसुफ निवासी खलेंद्र कॉलोनी शामली-दिल्ली रोड, ओमवती पत्नी चंद्रपाल निवासी गांव मूलचंदपुर थाना नजीबाबाद, राजकुमार पुत्र मुकंद निवासी चमरुल तहसील चौमडा पौड़ी गढ़वाल, कुज पुत्र मिथुन और विनोद पुत्र जितेंद्र निवासी गांव बाजिदपुर थाना हल्दौर, नईमा पत्नी सिराजुद्दीन निवासी गांव उमरी थाना कोतवाली देहात, बिजनौर, रोहित पुत्र चमन निवासी मोहल्ला मकबरा नजीबाबाद और शेखर पुत्र शेर सिंह निवासी अकबरपुरा चौराहा कोटद्वार है। इसके अलावा मामूली रुप से घायल सवारी अलग-अलग जगह उपचार के बाद चली गई। रोडवेज बस कंडक्टर प्रवीण कुमार पुत्र दयाराम बताया जा रहा है। अभी तक चालक पुलिस को नहीं मिल सके हैं। शहर कोतवाल राधेश्याम ने बताया कि घायलों का उपचार चल रहा है। कुछ घायलों को उनके स्वजन निजी अस्पताल में ले गए हैं। बस चालकों और अन्य घायलों के बारे में जानकारी की जा रही है। हादसे की वजह ओवरटेक होना बताया जा रहा है।

टिप्पणियाँ