गोंडा : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 12 शादीशुदा जोड़ों की दोबारा शादी, जांच का आदेश

 

  

 



महाराजगंज के बाद गोंडा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने 3 लोगों की टीम बनाकर जांच शुरू कर दी है। यहां 13 अक्टूबर को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था। सरकार एक जोड़े की शादी पर 51 हजार रुपये खर्च करती है। दुल्हन को 31 हजार का चेक भी दिया जाता है। ऐसे में योजना में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि ये फर्जीवाड़ा सरकारी कर्मचारियों और दलालों की मिलीभगत से किया जा रहा है। गौरा विधान सभा के छपिया विकास खंड में मनकापुर, छपिया और बभनजोत विकास खण्ड के 151 जोड़ों की शादी समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 13 अक्टूबर को कराई गई थी। इसमें 12 जोड़ों की दोबारा शादी का मामला सामने आया है।सामूहिक विवाह में बैठे जोड़े में से किसी की शादी 4 माह पहले हो चुकी थी तो किसी की 2 माह पहले हुई थी। किसी जोड़े की 1 माह या एक 1 साल पहले तो किसी की 10 साल पहले शादी हो चुकी थी। कुछ जोड़ों के तो बच्चे भी थे। पैसों का लालच देकर दलालों और विभाग के अधिकारियों ने मिली भगत से इन जोड़ों को यहां बुलाकर शादी कराई और दहेज में मिलने वाले सामान को खुद ही रख लिया।

टिप्पणियाँ

Popular Post