उत्तराखंड विधानसभा सत्र: सदन में पेश किए गए ये छह संशोधन विधेयक

 


  देहरादून /  विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सरकार की ओर से छह संशोधन विधेयक पेश किए गए। इनमें प्रदेश के नगर निकायों में चिह्नित 582 मलिन बस्तियों से वर्ष 2024 तक अतिक्रमण न हटाने संबंधी उत्तराखंड नगर निकायों और प्राधिकरणों के लिए विशेष प्रविधान (संशोधन) विधेयक भी शामिल है। कैबिनेट ने हाल में यह निर्णय लिया था।सदन में पेश किए गए अन्य विधेयकों में आइएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, डीआइटी विश्वविद्यालय(संशोधन) विधेयक, उत्तराखंड माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक और उत्तराखंड फल पौधशाला (विनियमन) (संशोधन) विधेयक शामिल हैं। इस मौके पर उत्तराखंड प्रतिपूरक वनीकरण निधि प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण (उत्तराखंड कैंपा) की वित्तीय वर्ष 2013-14 से 2016-17 तक की वार्षिक रिपोर्ट भी सदन के पटल पर रखी गई।विधानसभा के पिछले सत्र में पारित 10 विधेयकों के राज्यपाल की अनुमति मिलने के बाद अधिनियम बनने की जानकारी भी सदन में दी गई। अधिनियम बने विधेयकों में उत्तराखंड विनियोग विधेयक-2021, उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम, 1959)(संशोधन), उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम, 1916) (संशोधन), इक्फाई विश्वविद्यालय (संशोधन), उत्तराखंड पंचायतीराज (संशोधन), उत्तराखंड राज्य कृषि उपज एवं पशुधन विपणन (प्रोत्साहन एवं सुविधा)(संशोधन), उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम, 1950)(संशोधन), सूरजमल विश्वविद्यालय, स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय व देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय विधेयक-2021 शामिल हैं।

राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन बढ़ाई जाए

उपनेता प्रतिपक्ष करन माहरा ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन बढ़ाने का मसला उठाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राज्य आंदोलनकारियों को नाममात्र की पेंशन दी जा रही है। इसमें भी भिन्नता है। किसी को 5100 तो किसी को 3100 रुपये पेंशन दी जा रही है। उन्होंने मांग की कि आंदोलनकारियों की पेंशन में एकरूपता लाते हुए इसे 10 हजार रुपये प्रतिमाह किया जाए। विधायक काजी निजामुद्दीन ने उत्तराखंड परिवहन निगम में मैकेनिक, भंडारपाल समेत अन्य तकनीकी पदों के लिए वर्ष 2019 में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित 24 अभ्यर्थियों को अभी तक नियुक्ति न मिलने के संबंध में ध्यानाकर्षण की सूचना दी।

टिप्पणियाँ