उत्तराखंड चुनाव 2022: भारतीय जनता पार्टी 11000 से ज्यादा बूथ लेवल कमेटियों को करेगी एक्टिवेट

 

 


देहरादून /  2022 विधान सभा चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) ने अपने रोड मैप पर काम शुरू कर दिया है. वह 16 अगस्त से मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक और संगठन के दौरों का महाअभियान शुरू करने जा रही है. कहा गया है कि 30 अगस्त तक मुख्यमंत्री, मंत्री, भाजपा विधायक और संगठन के पदाधिकारी बूथ लेवल पर दौरा करेंगे उत्तराखंड में 11,235 पोलिंग बूथ हैं. बीजेपी ने इसी आधार पर बूथ लेवल कमेटियां गठित की हैं. महाअभियान का मकसद है एक-एक कार्यकर्ता को चुनाव के लिए एक्टिवेट करना. पार्टी महामंत्री कुलदीप कुमार का कहना है कि इस दौरान बूथ लेवल कमेटियों से मीटिंग होगी. चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी. पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि हमारे लिए बूथ बेहद महत्वपूर्ण है. बूथ जीता तो चुनाव जीता की रणनीति के तहत पार्टी काम करती है.

यह तो पहले भी कर चुकी है बीजेपी

 
विपक्षी कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ऐसे प्रयोग 2002, 2012 में भी कर चुकी है. तब पार्टी का क्या हस्र हुआ. बीजेपी को दोनों बार विधानसभा चुनाव में हार ही मिली. नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि बीजेपी कुछ भी प्रचारित करे, कोई भी रणनीति बना ले , लेकिन ये तय है कि बीजेपी बुरी तरह हारेगी. बहरहाल हार जीत का पता तो 2022 में ही चलेगा.. लेकिन जनता और पार्टी वर्कर्स तक कौन पहले पहुंच पाता है इसका कुछ फ़र्क तो पड़ता ही है.

टिप्पणियाँ