काशी विश्वनाथ मंदिर- ज्ञानव्यापी मस्जिद मामले पर आया बड़ा फैसला

  

 वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानव्यापी मस्जिद मामले में बड़ा फैसला आया है। फास्ट ट्रैक कोर्ट की अदालत में पुरातात्विक सर्वे कराए जाने को अपनी मंजूरी दे दी है। वाराणसी की फास्ट ट्रैक कोर्ट के जज ने यह फैसला सुनाया है। पुरातत्व विभाग के 5 लोगों की टीम बनाकर पूरे परिसर का अध्ययन कराने के लिए फैसला दिया गया है। गौरतलब है कि दिसंबर 2019 में अधिवक्ता विजय शंकर रस्तोगी ने सिविल जज की अदालत में स्वयंभु ज्योतिर्लिंग भगवान विश्वेवर की ओर से एक आवेदन दायर किया था, जिसमें भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा संपूर्ण ज्ञानवापी परिसर का सर्वेक्षण करने का अनुरोध किया गया था।  

टिप्पणियाँ

Popular Post