अजब देश की गजब कहानी- एक सप्ताह पहले मृत पुलिस कर्मी का कर दिया ट्रांसफर

  


 पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय नैनीताल से जारी पुलिस कर्मियों के तबादला सूची में लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है। इस बीच जारी की गई स्थानांतरण सूची में एक मृत जवान का नाम भी शामिल कर दिया गया। इसके बाद अन्य पुलिस कर्मियों ने स्थानांतरण नियमावली को नियम विरुद्ध जारी करने की बात कही है। रविवार को आईजी कार्यालय से जारी स्थानांतरण सूची में पुलिस कर्मियों के एक जिले में तैनाती की समय अवधि पूरी कर चुके 362 कार्मिकों को शामिल किया गया। इसमें 10 कर्मचारियों को अनुकंपा के आधार पर स्थानांतरित किया गया। इस बीच कुल 372 पुलिसकर्मियों के तबादले की सूची जारी की गई। सूची में ऐसे पुलिसकर्मी का नाम दर्ज है, जिसकी एक सप्ताह पहले ही मौत हो चुकी है। स्थानांतरण आदेश को लेकर पुलिस कर्मियों का आरोप है कि नियमावली के विरुद्ध लंबे समय से चुनिंदा पुलिसकर्मी सुगम क्षेत्रों में जमे हुए हैं। जबकि 10 वर्षों तक पूर्व में दुर्गम क्षेत्र में ड्यूटी कर चुके कर्मियों का दोबारा दुर्गम क्षेत्रों में ही स्थानांतरण कर दिया गया है। पुलिसकर्मियों ने व्यवस्था में सुधार करने की मांग की है।

स्थानांतरण सूची में एक मृत कर्मचारी का नाम दर्ज होने की बात संज्ञान में आई है। जिसे अवलोकन के लिए मांगा गया है। सूची को दुरुस्त कर तत्काल जारी किया जाएगा। शेष स्थानांतरण यथावत रहेंगे।
अजय रौतेला, आईजी कुमाऊं


Sources:hindustan

टिप्पणियाँ