उत्तर प्रदेश के शामली में भाजपा नेता पर गोलीबारी की घटना को लेकर तीन पुलिसकर्मी निलंबित

  

मुजफ्फरनगर /  उत्तर प्रदेश के शामली जिले में इस सप्ताह की शुरुआत में एक भाजपा नेता पर हुई गोलीबारी की घटना के सिलसिले में शुक्रवार को तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। शामली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुकीर्ति माधव ने बताया कि विशेष अभियान समूह के हेड कांस्टेबल विकास कुमार, कांस्टेबल अंकुश कुमार और विकास को ड्यूटी में लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया।भाजपा नेता अश्विनी पंवार ने आरोप लगाया था कि मंगलवार की रात लगभग आठ बजे कुछ लोगों ने, संभवतः पुलिसकर्मियों ने, कांधला क्षेत्र में एक पेट्रोल पम्प के पास उनकी कार को घेर लिया और उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। घटना में वह बाल-बाल बच गए, जबकि उनके परिवार के एक सदस्य मनीष को हाथ पर गोली लगी। भाजपा नेता ने पुलिस पर उन्हें हिरासत में प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया।


टिप्पणियाँ