टोल टैक्स वसूली शुरू,टोल प्लाजा पर लगा लंबा जाम,लोगों की हुई झड़प

डोईवाला / लच्छीवाला ओवरब्रिज ब्रिज से आगे बने टोल टैक्स बैरियर में गुरुवार सुबह से नेशनल हाईवे से आने जाने वाले वाहनों से सुविधा शुल्क वसूली शुरू हो गई है। मुख्य हाइवे में पहले ही दिन टोल प्लाजा पर फास्टैग बनाने और शुल्क वसूली को लेकर वाहनों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई है। टोल प्लाजा पर टोल टैक्स वसूली के चलते डोईवाला से देहरादून जाने वाले सरकारी व प्राइवेट कर्मचारियों के अलावा बसों से स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राएं भी जाम में फंसकर परेशान हुए। इस दौरान कई लोगों की झड़प भी हुई। पुलिस ने बीच बचाव भी किया। टोल टैक्स बैरियर पर वाहन चालकों को समझाना भी भारी पड़ रहा है। टोल प्लाजा पर लगाकर कई किलोमीटर लंबा जाम लगने से आम जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है। अधिकांश ऐसे चालक वाहन स्वामी हैं, जिन्हें टोल टैक्स वसूली की जानकारी भी नहीं थी। बिना पूर्व सूचना के चालू करने से देहरादून आने वाले पर्यटकों की मुसीबत बढ़ी है। बरहाल पहले दिन टोल टैक्स प्लाजा पर कई वाहन चालकों की झड़प भी हो रही है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस भी मौके पर तैनात की गई है। Sources:JNN

टिप्पणियाँ

Popular Post