ऑक्सफोर्ड छात्र संघ की अध्यक्ष रश्मि सामंत को देना पड़ा इस्तीफा , सोशल मीडिया पर पोस्ट डालना पड़ा भारी

ऑक्सफोर्ड स्टूडेंट यूनियन की पहली भारतीय महिला अध्यक्ष चुनी गई रश्मि सामंत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि रश्मि सामंत की एक पुरानी सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। इस पोस्ट के तहत रश्मि पर नस्लीय भेदभाव करने का आरोप लग रहा है जिसके कारण उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। टीओआई की एक खबर के मुताबिक, रश्मि की एक पुरानी पोस्ट पर उन्हें नस्लावादी और असवेंदनशील बोला जा रहा है। क्या है यह पोस्ट जिससे बढ़ा विवाद? जानकारी के मुताबिक, रश्मि जब मलेशिया घूमने गई थी तब उस समय उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उन्होंने कैप्शन में 'चिंग चांग' लिखा था। बता दें कि 'चिंग चांग' शब्द यहूदी और चीनी लोगों के लिए गलत माना जाता है। इसके अलावा स्टूडेंट यूनियन की डिबेट्स के दौरान रशिम की तुलना हिटलर जैसे तानाशाह से भी की जा रही थी। इस बात से रश्मि काफी आहत हुई और फेसबुक पर अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। टीओआई की खबर के मुताबिक, रश्मि ने सोशल मीडिया पर एक खुला खत शेयर किया है जिसमें उन्होंने सभी से माफी मांगी लेकिन माफी मांगने के बावजुद रश्मि की काफी आलोचना की जा रही है। रश्मि ने इस्तीफे में लिखा कि, "ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट यूनियन के प्रेसिडेंट चुने जाने के बाद काफी घटनाएं घटी है जिसको में मानती हूं और इसलिए में अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला कर रही हुं, आपने मुझे अध्यक्ष चुना यह मेरे लिए एक गर्व की बात है"। बता दें कि रश्मि सामंत छात्र संघ अध्यक्ष के पद पर काबिज होने वाली पहली भारतीय महिला चुनी गई थी। लिनकेयर कॉलेज में Energy Systems में एमएससी की छात्रा रही रश्मि सामंत ने इस पद के लिए अन्य तीन प्रतियोगियों के संयुक्त वोटों से अधिक हासिल किया था। टीओआई की एक खबर के मुताबिक, कुल 4881 छात्रों ने 36,405 वोट डाले, जिसमें से रश्मि को अध्यक्ष पद के लिए 3708 में से 1966 वोट मिले। यह संख्या अन्य सभी संयुक्त उम्मीदवारों की तुलना में काफी अधिक थे। बता दें कि रश्मि लिनकेयर कॉलेज में महिला प्रतिनिधि थीं और इससे पहले विद्यार्थी परिषद (भारत) में सब्बेटिकल ऑफिसर थीं। उनकी मणिपाल और उडुपी में प्रारंभिक शिक्षा हुई और उन्होंने मास्टर्स के लिए ऑक्सफोर्ड जाने से पहले मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। Sources:Agency News

टिप्पणियाँ

Popular Post