झीलों के शहर में पानी का संकट, अब डि‍ब्‍बों से पानी बांटने की तैयारी में जल संस्‍थान



सरोवरों नगरी की हजारों की आबादी का पेयजल संकट बरकरार है। तड़के से ही प्रभावित इलाको के लोगों को पीने के पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। जल संस्थान मुख्य पम्प हाउस से 40 लीटर के जरकीनों को पिकअप में रखकर मोहल्लों में बांटा जाएगा।




 


नैनीताल / सरोवरों नगरी की हजारों की आबादी का पेयजल संकट बरकरार है। तड़के से ही प्रभावित इलाको के लोगों को पीने के पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। जल संस्थान की ओर से भी मोहल्लों में मुख्य पम्प हाउस से 40 लीटर के जरकीनों को पिकअप में रखकर मोहल्लों में बांटा जाएगा।


एडीबी निर्मित आठ इंच की राइजिंग मेन लाइन फटने की शहर की बड़ी आबादी वाले इलाकों के लिए पेयजल सप्लाई ठप है। दो हजार कनेक्शन के नलों में पांच दिनों से एक बूंद नहीं टपकी है। पानी की वजह से बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई भी प्रभावित हुई है। सुबह से दोपहर तक बच्चे प्राकृतिक स्रोतों से पीने के पानी का इंतजाम करने में जुटे हैं।  सरकारी दफ्तरों समेत व्यापार व अन्य कामकाज वाले लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है। कामकाजी महिलाओं का पूरा दिन पानी का इंतजाम करने में बीत रहा है। एडीबी के इस प्रोजेक्ट की गड़बड़ी के मामले में किसी भी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से लोगों में आक्रोश है।



 

रातभर किया मजदूरों ने काम


जनता के दबाव की वजह से जल संस्थान ने टूटी राइजिंग लाइन को जोड़ने का काम युद्धस्तर पर शुरू किया है। सहायक अभियंता डीएस बिष्ट की मौजूदगी में मजदूरों ने रातभर बिजली की रोशनी में लाइन जोड़ने के साथ आरसीसी करने का काम किया। अब शुक्रवार शाम तक सप्लाई शुरू होने की उम्मीद है। डीएम सविन बंसल ने भी जल्द पेयजलापूर्ति बहाल करने के निर्देश देने के साथ ही एसडीएम अनुराग आर्य से रिपोर्ट मांगी है।


 


Sources:जेएनएन



टिप्पणियाँ

Popular Post