विधायक दुष्कर्म प्रकरण: बाल आयोग ने महिला को फिर भेजा समन


उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने विधायक प्रकरण में दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला को नवजात बच्ची के गैरकानूनी डीएनए टेस्ट कराने के मामले में दोबारा समन भेजा है। महिला को 27 अक्तूबर तक आयोग के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। 


आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने बताया कि महिला को पहले भी समन भेजा गया था। तब महिला को पक्ष रखते हुए 19 सितंबर पेश होने के लिए कहा गया था। उस समय महिला ने पत्र भेजकर कहा था कि शिकायत की प्रतिलिपि न होने के कारण वह जवाब देने में असमर्थ है।


अब महिला को नेहरू कॉलोनी थाने के माध्यम से समन के साथ शिकायत की प्रतिलिपि भेजकर 27 अक्तूबर को दोपहर तीन बजे आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है। यदि इसके बाद भी महिला पेश नहीं होती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।  


Source:Agency news


टिप्पणियाँ

Popular Post