केदारनाथ में उतरा चिनूक हेलीकॉप्टर, 2018 में क्रैश हुए एमआई-17 का मलबा ले गया दिल्ली


केदारनाथ में बने हेलीपैड पर शनिवार की सुबह नौ बजे चिनूक हेलीकॉप्टर उतरा। इस दौरान प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।


चिनूक केदारनाथ के क्रैश हुए एमआई 17 के मलबे को लेने के लिए पहुंचा। यहां से यह मलबा दिल्ली ले जाया जा रहा है। उक्त एमआई 17 केदारनाथ में 2018 में क्रैश हुआ था।
बता दें कि भारतीय सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पुनर्निर्माण के लिए भारी मशीनों भी धाम में पहुंचाया जाना है। 
केदारनाथ पुनर्निर्माण के दूसरे चरण के कार्यों के लिए चिनूक हेलीकॉप्टर से पोकलैंड, जेसीबी, डंपर व अन्य भारी मशीनें केदारनाथ पहुंचाई जाएंगी।
 


Source:Agency News


टिप्पणियाँ

Popular Post