आज से खुला कार्बेट पार्क का बिजरानी जोन, डे विजिट के साथ पर्यटक करेंगे रात्रि विश्राम


कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी जोन गुरुवार से पर्यटकों के लिए खुल गया है। डे विजिट के साथ ही यहां रात्रि विश्राम की सुविधा भी पहली बार शुरू की गई है। 


सीटीआर निदेशक राहुल ने बताया कि रामनगर वन प्रभाग का सीतावनी जोन, कॉर्बेट फॉल और बराती रॉ झरना भी गुरुवार से पर्यटकों के लिए खुल गए हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के नियमों का पालन कराया जाएगा।
ढिकाला जोन 15 नवंबर को खोला जाएगा। इस बार नए पर्यटन जोन रिंगोड़ा को भी नवंबर में खोलने की तैयारी है। कॉर्बेट का झिरना और ढेला जोन वर्ष भर डे विजिट के लिए खुला रहता है। खासतौर से बाघ को देखने के लिए बिजरानी जोन में पर्यटकों की उत्सुकता बनी रहती है।
नैनीताल: चिड़ियाघर में बाघों का कुनबा बढ़ गया 
चिड़ियाघर में बाघों का कुनबा बढ़ गया है। रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर में पली बढ़ी बाघिन शिखा को नैनीताल चिड़ियाघर में शिफ्ट कर दिया गया है, हालांकि अभी इसे सैलानी नहीं देख पाएंगे। इसके लिए चिड़ियाघर प्रबंधन को उच्चाधिकारियों की अनुमति का इंतजार है।


बता दें कि करीब दो साल पहले विभाग को किशनपुर रेंज में बाघ का शावक मिला था, जिसे रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर में ले जाया गया था। रेस्क्यू सेंटर के उप वन क्षेत्राधिकारी आनंद लाल ने बताया कि यहां इसे शिखा नाम दिया गया। बताया कि जगह के अभाव में शिखा को दो दिन पहले पंडित गोविंद बल्लभ पंत उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान में शिफ्ट कर दिया गया है।


प्राणी उद्यान के वन क्षेत्राधिकारी अजय सिंह रावत ने बताया कि बाघिन शिखा की उम्र दो साल है। उसे चिड़ियाघर में फिलहाल अलग बाड़े में रखा है, जहां सैलानियों की आवाजाही नहीं होती। उन्होंने बताया कि अभी चिड़ियाघर में तीन बाघ, सात तेंदुए और तीन टाइगर हैं।


Source:Agency News


टिप्पणियाँ

Popular Post