विकास दर में गिरावट सभी के लिए चिंताजनक, सार्थक कदम उठाएं नौकरशाहः RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन

 



राजन ने कहा कि वायरस के काबू में आने तक गैर-जरूरी खर्चे और खासकर रेस्टोरेंट जैसी अधिक सम्पर्क वाली सेवाओं पर लोग कम खर्च करेंगे। (फाइल फोटो) (PC PTI)




नई दिल्ली /  रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने जून तिमाही में आर्थिक वृद्धि में 23.9 फीसद के संकुचन को 'चिंताजनक' करार देते हुए कहा कि नौकरशाही से सार्थक कदम उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान संकट के समय विचारशील और सक्रियता के साथ काम किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि शुरुआत में काफी अधिक सक्रियता के बाद यह कुंद होता प्रतीत हो रहा है।' राजन ने अपने लिंक्डइन पेज पर लिखा है, ''आर्थिक वृद्धि में तेज गिरावट हम सभी के लिए चिंताजनक है। भारत में 23.9 फीसद का संकुचन देखने को मिला है, जबकि कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देशों में शामिल इटली में 12.4 फीसद और अमेरिका में 9.5 फीसद का संकुचन देखने को मिला है।''    


शिकागो यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर राजन ने कहा कि भारत में कोविड-19 महामारी का प्रकोप अब भी बना हुआ है। ऐसे में वायरस संक्रमण के काबू में आने तक गैर-जरूरी खर्चे और खासकर रेस्टोरेंट जैसी अधिक सम्पर्क वाली सेवाओं पर लोग कम खर्च करेंगे और संबंधित उद्योग में सुस्ती बनी रहेगी।  







 



 




 











IANS Tweets

 



@ians_india














A week after India reported a significant contraction in its #GDP during the April-June quarter of 2020-21 fiscal, former #ReserveBank Governor and noted economist #RaghuramRajan has said that the negative #GDPgrowth numbers should alarm everyone. Photo: IANS (File)





टिप्पणियाँ