Unlock4.0: नंदादेवी एक्सप्रेस को चलाने की मिली मंजूरी, जानें कब से होगी बुकिंग


देहरादून / कोटा के बीच चलने वाली नंदादेवी एक्सप्रेस में टिकट बुकिंग दस सितंबर से शुरू होगी। 12 सितंबर से ट्रेन का संचालन शुरू होगा। इस ट्रेन के चलने से देहरादून से दिल्ली और कोटा राजस्थान जाने और वहां से आने वाले रेल यात्रियों को फायदा मिलेगा। देहरादून-दिल्ली के बीच अभी सिर्फ एक जनशताब्दी ट्रेन चल रही है। इस ट्रेन में अब यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है।


रेल यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे अब नंदादेवी एक्सप्रेस को 12 सितंबर से चलाने की तैयारी कर रहा है। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल ने बताया कि ट्रेन पहले से तय समय पर चलेगी। बताया कि दस सितंबर से यात्री ट्रेन के लिए ऑनलाइन या रेलवे के काउंटर पर बुकिंग करवा सकते हैं।  


Source: Hindustan Samachar


टिप्पणियाँ

Popular Post