उत्तराखंड : पीएमओ ने तय की नई तारीख, अब 11 अक्तूबर को पीएम बांटेंगे स्वामित्व कार्ड


प्रदेश में 650 लोगों को स्वामित्व कार्ड के लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब यह कार्ड 11 अक्तूबर को बांटेंगे। प्रदेश के पौड़ी और ऊधमसिंह नगर के करीब 50 गांवों में स्वामित्व कार्ड की पायलट परियोजना लागूू है।


इसके तहत गांव में रहने वाले लोगों को भू संपत्ति पर टाइटिल डीड या स्वामित्व दिया जाना है। इसका उन्हें कार्ड दिया जाएगा। इसका मतलब यह भी हुआ कि ये लोग दुकान, मकान आदि को शहरों की तरह खरीद बेच सकेंगे। इसके आधार पर बैंकों से लोन भी ले सकेंगे।
पहले इस योजना के तहत दो अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से वर्चुअल कार्यक्रम के तहत प्रदेश में 650 लोगों को कार्ड दिए जाने थे। सचिव राजस्व सुशील कुमार ने बताया कि अब यह कार्ड 11 अक्तूबर को पीएम की ओर से दिए जाएंगे। पीएमओ ने यह नई तिथि दी है।
केंद्र सरकार के साथ वीसी आज


स्वामित्व कार्ड को लेकर कितनी हलचल है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सप्ताह में दो बार कम से कम केंद्र सरकार के अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस कर जानकारी ले रहे हैं। मंगलवार को भी यह वीडियो कांफ्रेंस होगी। पंचायत सचिव हरिश्चंद्र सेमवाल ने बताया कि वीडियो कांफ्रेेंस में स्वामित्व कार्ड के बारे में केंद्र सरकार को जानकारी दी जाएगी।


Source:Amaujala


टिप्पणियाँ

Popular Post