नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सेना ने की भारी गोलाबारी, इस माह 45 बार कर चुकी है संघर्षविराम का उल्लंघन


रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि तड़के करीब साढ़े चार बजे पाकिस्तान की सेना ने बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए नियंत्रण रेखा के करीब मनकोट सेक्टर मेंछोटे हथियारों से गोलीबारी की



 


जम्मू / जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम इलाकों में मंगलवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की एवं मोर्टार के गोले दागे। रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आज तड़के करीब साढ़े चार बजे पाकिस्तान की सेना ने बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए नियंत्रण रेखा के करीब मनकोट सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे।’’ इस महीने पाकिस्तानी सेना 45 बार संघर्षविराम का उल्लंघन कर चुकी है। 


अधिकारियों के अनुसार लगभग दो सप्ताह पहले राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर मेंनियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए की गई भारी गोलीबारी एवं गोलाबारी में एक जवान शहीद हो गया था तथा एक अधिकारी समेत दो अन्य घायल हो गये थे। दो सितंबर को पाकिस्तान सेना द्वारा राजौरी के केरी सेक्टर में किए गए संघर्ष विराम के उल्लंघन में एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर(जेसीओ) की मौत हो गई।


 










 




ANI

 



@ANI






Pakistan violated ceasefire along LoC by firing with small arms and shelling with mortars in Mankote sector, Poonch district. Indian Army is retaliating: PRO Defence Jammu. #JammuAndKashmir

 



Source:Agency news



टिप्पणियाँ

Popular Post