रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का एलान, रक्षा क्षेत्र में 101 उपकरणों के आयात पर रोक

 


 


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का एलान, रक्षा क्षेत्र में 101 उपकरणों के आयात पर रोक,,



 नई दिल्ली /  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार सुबह कहा कि रक्षा मंत्रालय आत्मनिर्भर भारत पहल को आगे बढ़ाने के लिए अब बड़े कदम उठाने जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार देश में रक्षा संबंधी निर्माण बढ़ाने के लिए 101 सामग्रियों के आयात पर रोक लगाएगी। 


सिंह ने कहा कि, 101 रक्षा सामग्रियों के आयात पर प्रतिबंध के फैसले से भारतीय रक्षा उद्योग को बड़े अवसर मिलेंगे। बता दें कि आयात प्रतिबंधों के लिए चिह्नित की गई 101 वस्तुओं की सूची में तोप, असॉल्ट राइफल, परिवहन विमान शामिल हैं। रक्षा मंत्री ने कहा, 101 रक्षा वस्तुओं के आयात पर रोक लगाने की योजना 2020 से 2024 के बीच चरणबद्ध तरीके से क्रियान्वित होगी और आयात पर प्रतिबंध के लिए चिह्नित सैन्य वस्तुओं के घरेलू स्तर पर उत्पादन की समयसीमा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। साथ ही आयात पर प्रतिबंध के लिए और भी रक्षा उपकरणों को चरणबद्ध तरीके से चिह्नित किया जाएगा।


Source : Agency news 


टिप्पणियाँ