भारत विकास परिषद गंगोत्री शाखा तत्वाधान उत्तराखंड विधानसभाध्यक्ष ने कोरोना वारियर्स को सेवा रत्न पुरस्कार देकर किया सम्मानित


देहरादून  / विधानसभा अध्यक्ष के देहरादून स्थित शासकीय आवास पर आज भारत विकास परिषद गंगोत्री शाखा के तत्वाधान में विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लॉकडाउन की स्थिति में समाज एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा में अपना विशेष योगदान देने वाले कोरोना वारियर्स को सेवा रत्न पुरस्कार देकर सम्मानित किया।


भारत विकास परिषद गंगोत्री शाखा, देहरादून की ओर से वैश्विक महामारी के संकट काल में ऐसे वीर कोरोना योद्धाओं को विधान सभा अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया जिन्होंने इस संकटकाल में अपनी जान को में जोखिम डालकर जरूरतमंद लोगों को राशन, भोजन, दवाई, मास्क, सेनेटाइजर देकर सरहानीय व प्रशंसनीय कार्य किया।यही ही नहीं आर्थिक सहयोग देकर पुण्य का कार्य भी किया गया। 


उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर रोशन लाल अग्रवाल, जितेंद्र कम्बोज, मेनपाल सैनी, एचडीएफ़सी बैंक के एरिया हेड श्री रमन पांडेय , एचडीएफ़सी बैंक के प्रबन्धक मुकेश कुमार, पार्षद राकेश पंडित ,डॉ. ताराचन्द गुप्ता, पू. चेयरमैन कैंट बोर्ड श्री विष्णु गुप्ता, अविनाश मेहता, महेंद्र अग्रवाल, शोभित अग्रवाल, 122 बार रक्तदान करने वाले समाजसेवी योगेश अग्रवाल, उत्तराखंड के प्रसिद्ध दन्त चिकित्सक डॉ. सुनील अग्रवाल, प्रसिद्ध समाज सेवी उद्योगपति संजय सिंगला , अविनाश मेहता, विकास जी को सेवा रत्न से सम्मानित किया।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने सम्मानित होने वाले सभी कोरोना योद्धाओं को सेवा रत्न प्रशस्ति पत्र देकर एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।


विधानसभा अध्यक्ष ने सम्बोधित करते हुए कहा हमें गर्व है अपनी भारतीय संस्कृति पर जो हमें त्याग समर्पण सेवा सहयोग की प्रेरणा देती है। हमारी संस्कृति की बड़ी विशेषता है जब भी देश पर कोई संकट आया है उसके विरुद्ध हमने एकजुट होकर उसका निदान व उसका सामना किया है।उन्होंने कहा कि जिनका आज सम्मान हुआ है वे निश्चित ही हमारे लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज कोरोना से भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया त्रस्त है लोग घर से बाहर भी नहीं निकल रहे हैं। बावजूद हमारे कोरोना वारियर्स ने अपनी जान के साथ ही अपने परिवार के भविष्य का खतरा उठाकर अपनी सेवा दी हैं ।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने आह्वान किया कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है इसलिए सभी लोग सतर्क एवं सुरक्षित रह कर समाज सेवा का कार्य करते रहें।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ

Popular Post