मार्ग निर्माण में रोड़ा बन रहा अतिक्रमण। ग्रामीणों ने लगाई गुहार, प्रशासन सुनने को तैयार नहीं


रिपोर्ट- मनोज नौडियाल


कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत तेलीबड़ा गांव आज भी अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। गांव में सड़क नहीं है, जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण इस संबंध में कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं। कोटद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर-35 का तेलीबड़ा गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। ग्रामीणों द्वारा कई बार पार्षद, उपजिलाधिकारी, विधायक और मंत्री से सड़क बनाने की मांग की जा चुकी है। इसके बावजूद इस दिशा में कोई कार्य नहीं किया गया। जिससे लोगों को मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीना पड़ रहा है।


Source :Parvatjan 


टिप्पणियाँ