कोटद्वार में 05 निजी चिकित्सालय तीन दिन के लिए सील


रिपोर्ट- मनोज नौडियाल


कोटद्वार / शहर में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। अब कोरोना संक्रमण ही कोरोना योद्धाओं पर हावी होता जा रहा है। जिसके तहत शहर के पांच नर्सिंग होमों को तीन दिन के लिए बंद करने का आदेश पारित किया गया है।


जिसमें कि, मैठाणी नर्सिग होम व आनंदम हॉस्टिपल के डॉक्टर की पत्नी और एक कर्मचारी में कोरोना वायरस पाया गया है, किलकारी मैटनरी सेंटर कोटद्वार बदरीनाथ मार्ग कोटद्वार के चार कर्मचारियों व चाइल्ड केयर एण्ड मैटनरी सेंटर डिग्री कॉलेज रोड कोटद्वार के दो कर्मचारियों में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये है।


जबकि लकड़ीपड़ाव में कोरोना से मृत्यु हुई महिला नगीना नर्सिग होम गोविन्द नगर कोटद्वार में उपचार कराने गई थी। इसलिए बद्रीनाथ मार्ग स्थित मैठाणी नर्सिग होम एवं बीईएल रोड स्थित आनंदम हॉस्पिटल, बद्रीनाथ मार्ग स्थित किलकारी मैटनरी सेंटर, डिग्री कालेज रोड स्थित चाइल्ड केयर एण्ड मैटनरी सेंटर व गोविन्द नगर स्थित नगीना नर्सिग होम को तत्काल गहन सैनेटाईज किये जाने एवं सैनेटाईज उपरान्त अग्रिम तीन दिवसों तक बंद करने के आदेश पारित किये गये है।


Source : Bright post news 


टिप्पणियाँ

Popular Post