भाजपा पहले 'नकली किताब' का धंधा करने वालों को पढ़ाएं नैतिक शिक्षा का पाठ


लखनऊ / समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने मेरठ में एनसीईआरटी की 35 करोड़ की डुप्‍लीकेट किताबें पकड़े जाने को लेकर आज यानि शनिवार सुबह ट्वीटर के जरिये भाजपा पर निशाना साधा है. उन्‍होंने लिखा कि शिक्षा-नीति में बदलाव करने वाली भाजपा पहले अपने उन नेताओं को नैतिक-शिक्षा के पाठ पढ़ाए जो करोड़ों रूपये के ‘नकली किताबों’ के गोरखधंधे में संलिप्त हैं।नक़ली ईमानदारी का चोगा ओढ़े लोगों का सच अब सामने आ गया है।


आपको बता दें उत्तर प्रदेश के मेरठ में NCERT की नकली किताब छापने वाले गिरोह का UP STF की टीम ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने फैक्ट्री और गोदाम समेत 3 जगहों को सील कर दिया है साथ ही एक दर्जन से ज्यादा लोग हिरासत में ले लिए गए हैं। छापेमारी के दौरान गैंग के सरगना का पॉलिटिकल कनेक्शन के सामने आया है। जिसके बाद एसटीएफ, जीएसटी और एनसीईआरटी समेत कई एजेंसियां इस मामले की जांच में जुट गए हैं।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ

Popular Post