इस जिले में अब तक नहीं मिला राशन, भूख से छटपटा रहे बाढ़ पीड़ित


अयोध्या /  पूरा बाजार अयोध्या बाढ़ का प्रकोप कम हो गया है बाढ़ पीड़ितों को अपने घर की चिंता सता रही है फिर भी घर वापस नहीं जा पा रहे हैं बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि अभी रास्ते पर पानी भरा हुआ है और घर में घुसे पानी से घर में दलदल की स्थिति बनी हुई है। जिससे घर में रहना मुश्किल है तो वही राम बचन यादव माझा पूरा बाजार निवासी ने बताया कि पिछले 10 दिनों से बाढ़ राहत केंद्र राजा दशरथ समाधि स्थल पर परिवार सहित रह रहे हैं।


आज तक प्रशासन से कोई भी सहायता नहीं मिली है किसी तरह परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं तो दूसरी तरफ साधू निशार पिपरी संग्राम निवासी ने बताया कि 10 दिनों से बाढ़ राहत केंद्र राजा दशरथ समाधि स्थल पर परिवार सहित पशुओं को लेकर यहां पर शरण लिए हुए हैं।


अपना तो किसी तरह से गुजारा हो जा रहा है पर पशुओं के चारा ना होने से पशु भूख से छटपटा रहे हैं किसी तरह हम लोग इधर उधर से भूसा मांग कर पशुओं को खिला रहे हैं तो वही मूडाडिहा प्रधान तेज बहादुर निषाद का कहना है कि अभी तक तो प्रशासन से कुछ नहीं मिला है लेकिन हो सकता है कल से राशन का वितरण शुरू किया जाए


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ

Popular Post