चालक सहित कार नाले में बही


रायपुर /  दून में तेज बारिश के चलते एक कार नाले में जा गिरी जिसकी सोमवार की सुबह कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई। की सोमनाथ नगर, डांडा लाखोंड में एक व्यक्ति कार सहित नाले में बह गया है। कंट्रोल रूम की इस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष रायपुर अमरजीत सिंह रावत फोर्स के साथ रवाना होकर मौके पर पहुंचे तथा रेस्क्यू अभियान चलाकर नाले में बहे व्यक्ति व कार की तलाश की गई, तेज बारिश के बीच ही थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में राहत व बचाव का अभियान चलाया गया। 


सर्च अभियान के दौरान नाले में कुछ दूरी पर आगे चलने पर एक स्विफ्ट कार नंबर यूके 07 डीबी 1944 नाले केेेे बीचों बीच पानी के तेज बहाव में फंसी हुई दिखाई दी, पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से रस्सों के सहारे नाले के तेज बहाव में ही कार तक पहुंचा गया किंतु कार चालक का कहीं भी पता नहीं चल पा रहा था, गाड़ी के नंबर से उस व्यक्ति के बारे में जानकारी कर उससे संपर्क किया तो उसके द्वारा बताया गया की मैं कूदकर किनारे आ गया था, व्यक्ति द्वारा अपना नाम धनवीर सिंह पुत्र निहालचंद निवासी नथुआवाला थाना रायपुर देहरादून बताया गया व बताया कि पानी के तेज बहाव के कारण अचानक कार सहित नाले में बह गया था।


Source :Agency news 


 


 


टिप्पणियाँ

Popular Post