अयोध्या में भगवान श्री रामचंद्र जी के मंदिर का शिलान्यास सुखद क्षण : उत्तराखंड विधानसभाध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल


हरिद्वार 5 अगस्त। सप्त ऋषि आश्रम गंगा किनारे हरिद्वार में आयोजित संत समागम के अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास का अवसर लंबे संघर्षों के बाद आया है । उन्होंने संत समाज के साथ इस अवसर पर गंगा जी में दुग्ध अभिषेक भी किया


उन्होंने कहा है कि यह ऐतिहासिक घटना नव भारत के निर्माण में एक महत्वपूर्ण कदम है ।


श्री अग्रवाल ने कहा है कि अयोध्या में भगवान श्री रामचंद्र जी के मंदिर का शिलान्यास सुखद क्षण है।


उन्होंने कहा है कि संपूर्ण भारतवर्ष के कारसेवकों ने मंदिर निर्माण का संकल्प लिया था।


वह संकल्प आज पूरा हुआ है श्री अग्रवाल ने कहा है कि राम मंदिर निर्माण के लिए संपूर्ण देश के साथ-साथ उत्तराखंड के कोने-कोने से लोगों ने कार सेवा के रूप में प्रतिभाग कर इस आंदोलन को गति दी थी ।


परिणाम स्वरूप सर्वोच्च न्यायालय के निर्माण के बाद आज इस ऐतिहासिक राम मंदिर का शिलान्यास हो रहा है ।


इस अवसर पर महामंडलेश्वर उदासीन अखाड़ा स्वामी हरि चेतनानंद महाराज ने कहा है कि राम मंदिर का शिलान्यास हो चुका है अब रामराज्य स्थापित होना चाहिए । उन्होंने कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति तक राम राज्य के कल्पना के अनुरूप सभी सुख सुविधा प्राप्त हो ।


इस अवसर पर महेंद्र विनोद गिरि जी महाराज, महंत स्वामी ललितानंद जी महाराज, महंत साधना नंद जी, महाराज महत कमल दास जी महाराज, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक शरद जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संपर्क, प्रमुख अमित जी अनिल मिश्रा, शिव दास जी महाराज, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज ज़ख्मोला, मनोज शर्मा, सुरेंद्र दयाल, धर्मेंद्र, वश मुकेश गौनियाल शिवानी, रेखा रयाल, विनय थापा, मधुर शर्मा, आदि सहित बड़ी संख्या में साधु संत उपस्थित थे ।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ

Popular Post