पार्षद को भारी पड़ा पत्रकार को धमकी देना


रिपोर्ट- मनोज नौडियाल


कोटद्वार। नगर निगम पार्षद को पत्रकार को धमकी देना भारी पड़ गया। कोटद्वार कोतवाली द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार दिलीप कुमार निवासी घमंडपुर ने कोटद्वार थाने में आकर एक प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें वादी द्वारा दिनांक 28 जून 2020 को खाद्यान्न को लेकर एक न्यूज़ बनाकर अपने व्हाट्सएप ग्रुप में डाली थी। जिसमें वादी द्वारा किसी व्यक्ति का नाम प्रकाशित नहीं किया गया था, किंतु दिनांक 29/06/20 को वार्ड नंबर 29 के पार्षद कुलदीप रावत द्वारा वादी के मोबाइल पर फोन कर अभद्र भाषा का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी दी गई।


इतना ही नहीं कुलदीप रावत के एक साथी जगत सिंह रावत द्वारा भी वादी के घर पर जाकर वादी के साथ अभद्रता गाली गलौज की गई तथा कुलदीप रावत द्वारा वादी दिलीप कुमार को अपने घर बुलाकर उक्त कोई कार्यवाही ना करने, पैसे मांगने के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई। जिस संबंध में थाना कोटद्वार में मुकदमा संख्या 183 /2020 धारा 504 506 के तहत अभियुक्त पंजीकृत कर विवेचना कर दी गई है। मुकदमा धारा 183/2020/ 504 /506 के तहत कुलदीप रावत, जगत सिंह रावत के खिलाफ किया गया है।


Source :Bright post news


टिप्पणियाँ

Popular Post