भाजपा प्रदेश महामंत्री सहित तीन में कोरोना की पुष्टि


भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व विधायक कुलदीप कुमार और उनके साथी में गुरुवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि चकराता की एक किशोरी में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। तीनों संक्रमित लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने कोविड अस्पातल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया है। पूर्व विधायक कुलदीप कुमार ने बताया कि वे 11 जुलाई को भीमताल में पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। कार्यक्रम में शामिल नैनीताल जिलाध्यक्ष सहित एक प्रदेश प्रवक्ता में 18 जुलाई को संक्रमण की पुष्टि हुई। जिसके बाद वे अपने अगले सभी कार्यक्रम निरस्त कर घर लौट गए थे। गुरुवार को उन्होंने अपने एक अन्य साथी के साथ रेपिड एंटीजन टेस्ट कराया। उप जिला चिकित्सालय के नोडल अधिकारी डा. प्रदीप चौहान ने बताया कि रेपिड एंटीजन टेस्ट में पूर्व विधायक सहित उनके साथी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। भीमताल से लौटते हुए पूर्व विधायक के साथ उनके वाहन में उनके बेटे सहित कुल चार लोग सवार थे। जिनमें दो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि दो लोगों की शुक्रवार को जांच की जाएगी। इसके साथ ही परिजनों को क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। उधर गुरुवार को सीएचसी की टीम ने चकराता के 38 लोगों का रेपिड टेस्ट किया। सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. केसर सिंह चौहान ने बताया कि एक किशोरी में संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसे कोविड अस्पताल में भर्ती कर उसके परिजनों को होम क्वारंटाइन किया गया है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर गुरुवार को चकराता बाजार बंद रखा। एसडीएम डा. अपूर्वा सिंह ने बताया कि सिर्फ आवश्यक सेवाओं की दुकानों को भी खोलने की अनुमति दी गई है।


Source :livehindustan


टिप्पणियाँ