सहारनपुर से देहरादून जा रहे हैं तो कहीं फस न जाएं

सहारनपुर/ देहरादून. अगर आप सहारनपुर से देहरादून जाने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण सिद्ध होने वाली है. सहारनपुर समेत कई जिलों से देहरादून आने वालों को 7 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा.


डीआईजी देहरादून ने यूपी और दूसरे राज्यों से लगते हुए थानों और चौकियों को निर्देशित किया है कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, रामपुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बरेली, आगरा, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, और पीलीभीत से आने वाले लोगों को सामान्य रूप से 7 दिन के लिए कोरनटाइन किया जाए.डीआईजी के आदेश का पालन पुलिस चौकियों पर देखा जा रहा है.


चौकियों पर लगे बैनर में महाराष्ट्र मुंबई के सभी जिले, ठाणे, पुणे, औरंगाबाद, नासिक, रायगढ़, पालघर, दिल्ली के सभी जिले, तमिलनाडु के चेन्नई और चेल्लमपट्टी, गुजरात के अहमदाबाद और सूरत, मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल, पश्चिम बंगाल के कोलकाता और हावड़ा, राजस्थान के जयपुर और जोधपुर, तेलंगाना के हैदराबाद, हरियाणा के गुरुग्राम आदि जिलों को भी संवेदनशील में रखा गया है जहां से आने वाले लोगों को 7 दिनों के लिए संस्थागत क्वारंटाइन किया जाएगा.


टिप्पणियाँ

Popular Post