धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास। तीन नामजद सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज


रिपोर्ट- मनोज नौडियाल


कोटद्वार। पौडी जिले के कोटद्वार स्थित गोखले मार्ग पर बन रहे एक भवन को मदरसा बतलाते हुए सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए थे, तब स्थानीय अभिसूचना इकाई तथा कोटद्वार पुलिस भी मौके पर पंहुची थी, यद्यपि अभी तक भी इस बात का खुलासा नही हुआ है कि, निर्माणाधीन वह भवन लाॅकडाउन के दौरान क्या प्रशासन/नगर निगम की अनुमति से बन रहा था या उस पर जो भी कार्य हुआ था वह लाॅकडाउन से पहले हो चुका था।


 


थाने से जारी प्रेसनोट के अनुसार मंगलवार को भवन स्वामी शमशुद्दीन अंसारी निवासी गोखले मार्ग कोटद्वार द्वारा कोटद्वार थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें अपने भाई बद्दरुदीन, अंजना और संजय सहित 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ कथित रूप से रिपेयरिंग हो रहे मकान को मदरसा और मस्जिद का निर्माण की अफवाह सोशल मीडिया में धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास, धार्मिक भ्रातियां फैलाकर कथित रूप से दंगा करवाकर जनजीवन अस्त-व्यस्त करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए मु•अ•स•-158/2020 धारा 153( क) 295(क)/452/504/506/211/188 भादवि व 51बी राष्ट्रीय आपदा अधि•2005 पंजीकृत किया गया।


टिप्पणियाँ