बच्चों को बिना मास्क के लेकर घूम रहे हैं तो यह खबर पढ़ लीजिए, पुलिस ने बनाया है प्लान


सहारनपुर/ उत्तर प्रदेश. कोरोना वायरस महामारी के चलते देश में लॉक डाउन चल रहा है. लॉक डाउन के चौथे चरण का आज अंतिम दिन है कल से लॉक डाउन का पांचवा चरण शुरू होगा और धीरे-धीरे राहत दी जाएगी लेकिन लॉक डाउन के दौरान मास्क और नियमों के उल्लंघन की छूट नहीं होगी. यदि आप ऐसा करते हैं तो पुलिस कार्रवाई करेगी.


लॉक डाउन के उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने चालान कांटे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी की चालान उन लोगों के हुए हैं जिनके बच्चे उनके साथ थे और बिना मास्क के चल रहे थे. पुलिस ने बिना मास्क लगाए बच्चों के साथ सड़क पर घूम रहे अभिभावकों के चालान काटे. इस दौरान कई अभिभावक पुलिस से माफी मांगते हुए नजर आए.


कई जगहों पर महिलाओं ने खुद तो मास्क लगा रखा था लेकिन अपने बच्चों को मास्क नहीं पहनाया था. नगर के कोतवाली क्षेत्र में नगर कोतवाल ने अपनी पुलिस टीम के साथ ऐसे लोगों के चालान किए हैं और कई लोगों को हिदायत दी है.


सड़क पर चलने से पहले मास्क पहनना जरूरी है. मास्क के ना पहनने की स्थिति में इसको लॉक डाउन का उल्लंघन माना जाता है और पुलिस उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करती है. इसलिए घर से निकलते समय स्वयं भी मास्क पहने और बच्चों को भी मास्क पहनाए.


टिप्पणियाँ

Popular Post