विश्वव्यापी कोरोनावायरस महामारी की रोकथाम के लिए पुलिस ने सरकारी व प्राइवेट वाहन से लाउडस्पीकर लगाकर लोगों को दिए दिशा निर्देश

सहसपुर थाना क्षेत्र में *विश्वव्यापी कोरोना वायरस महामारी* की रोकथाम हेतु थाना सहसपुर पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र में निवासरत व्यक्तियों को *सबे-बारात* के सम्बन्ध में थाना सहसपुर पुलिस द्वारा *सरकारी व प्राईवेट वाहन* से *लाउडस्पीकर के* द्वारा निम्न एनाउन्समेन्ट किया गया हैः-


1. कोई भी व्यक्ति सब-ए-बारात के सम्बन्ध में दुआ करने के लिए कब्रिस्तान में नहीं जायेगा।
2. सभी लोग अपने-अपने घर में ही सभी लोग 02 मीटर की दूरी पर बैठकर दुआ अदा करे।
3. सरकार द्वारा जारी आदेश-निर्देश का पूर्णतः पालन करें।
4. यदि घर से दैनिक उपभोग की वस्तुओं को लेने जा रहे हैं तो 02 मीटर की दूरी बना कर रखें।
5. घर से बाहर निकलने से पहले अपने मुँह पर माँस्क/साफा/रूमाल को मुँह से अच्छी तहर ढक लें।
6. घर में बाहर से आने पर अपने हाथों को कम-से-कम 20 सकेण्ड साबुन से हाथ धुलकर घर में प्रवेश करें।
7. कोरोना वायरस संक्रमण के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार का मैसेज सोशल मिडिया व्हाटसप ग्रुप में ना भेजें।
इस सम्बन्ध में थाना क्षेत्रान्तर्गत मन्दिर, मस्जिद, मदरसे से भी ऐलान कराया गया है तथा कोरोना वायरस महमारी के संक्रमण को फैलेने से रोकने के लिए थाना सहसपुर पुलिस द्वारा जनता को शासन तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी आदेश-निर्देश का पालन करने की अपील की गयी है। शासन के आदेश-निर्देश व लाकडाउन का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरूद् कानूनी कार्यवाही की जा रही है।


टिप्पणियाँ

Popular Post