दुकान खुली देख कोतवाल पर भड़के डीआईजी, बोले इससे पैसे लेते हो क्या?, देखें वीडियो

देहरादून  : लॉक डाउन के दौरान शहर का निरीक्षण करने निकले डीआईजी अरुण मोहन जोशी पलटन बाजार में एक बेकरी की दुकान खुली देख अपने अधीनस्थों पर बिफर गए।


डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने शहर कोतवाल की फटकार लगाते हुए कहा कि इससे पैसे लेते हो क्या? तुरंत बंद कराइये और चालान काटिये।





वहीं सीओ को भी कहा कि इसीलिए आपके सर्किल में हालात बुरे हैं।


आपको बता दें कि घण्टाघर के पलटन बाजार में नियम कानून को ताक पर रख कर एक बेकरी की दुकान रोज खुलती थी। डीआईजी के जाते ही दुकान को तुरंत बन्द करवा दिया गया।


डीआईजी जोशी ने सीओ सिटी को लॉक डाउन का गम्भीरता से पालन कराने के निर्देश दिए।


टिप्पणियाँ

Popular Post