भोजन दाता सहयोगियों ने बढ़ाई निगम की जिम्मेदारी, तीन हेल्पलाइन और जारी, लीजिए पूरी जानकारी

सहारनपुर. कोरोना की बढ़ती चुनौती के बीच नगर निगम के शिकायत प्रकोष्ठ पर भोजन के लिए आने वाली फोन काॅल में वृद्धि को देखते हुए नगर निगम ने गुरुवार से तीन और नये नंबर जारी किये है. उधर नगर निगम ने असहायों व गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने के अपने अभियान के तहत आज भी करीब पंद्रह हजार लोगों को भोजन पैकेट वितरित कराए.


निगम ने जारी किये तीन नए नम्बर


नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि निगम के कंट्रोल रुम के नंबर 8477008027 पर काफी फोन काल्स आ रही है. कई बार काफी तक नंबर व्यस्त रहने के कारण लोगों को असुविधा होने की बात सामने आयी थी इसी को देखते हुए कंट्रोल रुम में आज से तीन और नये नंबर भोजन की शिकायत/मांग नोट करने के लिए जोड़ दिए गए है. उन्होंने बताया कि पहले से चल रहे नंबर 8477008027 के साथ ही अब 8477008015, 8477008057 व 8477008058 भी अब जोड़ दिए गए हैं. अब लोग चारों नंबर पर अपनी भोजन संबंधी शिकायतों को दर्ज करा सकते हैं. नगरायुक्त ने बताया कि 30 मार्च से 08 अप्रैल तक मुख्यमंत्री हेल्पलाईन/जनसुनवाई पोर्टल के अलावा डीएम कंट्रोल रुम व नगर निगम के कंट्रोल रुम पर कुल 2496 शिकायत/मांग भोजन संबंधी आयी थी, सभी का निगम ने निस्तारण कर दिया है. आज जो मांग आयी है उसका भोजन की उपलब्धता अनुसार निस्तारण किया जा रहा है.


पर्दे के पीछे के असली हीरो


नगर निगम भोजन बाँट रहा है यह सभी जानते हैं लेकिन इसके पीछे एक बहुत बड़ा सहयोग छिपा हुआ है. जनमंच में भोजन वितरण की व्यवस्था संभाल रहे स्टोर कीपर मुकेश कुमार ने बताया कि आज



  • राधा स्वामी सत्संग व्यास से 2000,

  • कृपाल आश्रम व सीनियिर सिटीजन एसो. से 800,

  • सहारनपुर क्लब के हेमंत जोशी व सीए मुकेश द्वारा 500,

  • शिवधाम से 358,

  • आईटीसी से 4400,

  • प्रभुजी की रसोई से 2200,

  • उद्यमी मुकुन्द मनोहर गोयल से 100,

  • बाजोरिया कालेज प्रबंध समिति से 550,

  • पार्षद अंकुर अग्रवाल व मां शाकंभरी पदयात्रा सेवा संस्थान 300,

  • नरेश रावत गढ़वाल सभा 350,

  • स्टार पेपर मिल 250,

  • सारिका गुप्ता 83,

  • के एल मेहता मीरकोट से 200,

  • दीपांकर मल्हीपुर रोड 100,

  • हरिमंदिर आवास विकास 100,

  • सहारनपुर हौजरी एसो. 250,

  • गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा 150,

  • गुरुद्वारा ज्वालानगर 300,

  • बैंक काॅलोनी मंदिर 270,

  • चर्च कंपाउंड 200,

  • हुंडई एजेन्सी 250,

  • अग्रवाल धर्मशाला 370,

  • रजत मित्तल व हनीत सिंह 100,

  • भगवती काॅलोनी 50,

  • सौरभ भारद्वाज लेबर काॅलोनी 100,

  • इंद्र मल्होत्रा पुराना आरटीओ 20

  • तथा खेमका सदन से 100 पैकेट उपलब्ध कराए गए.


भोजन पैकेट के लिए इस नंबर पर करें फोन


नगरायुक्त ने कहा कि जिन लोगों को भोजन के पैकेट की आवश्यकता है वे नगर निगम शिकायत प्रकोष्ठ के नंबर 8477008027, 8477008015, 8477008057 व 8477008058 पर फोन कर सकते हैं, ताकि उन्हें भोजन का पैकेट भेजा जा सके.


भोजन दान देने के लिए इस नंबर पर करें फोन


नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि जो लोग आटा-दाल-चावल आदि सूखे राशन व भोजन पैकेट के रुप में मदद देना चाहते है ,वे अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव के मोबाइल नंबर 8477008010 पर संपर्क कर सकते है.


टिप्पणियाँ

Popular Post