सब्जी मंडी के नजदीक नोट मिलने से हड़कंप, पुलिस ने किये जब्त

 



देहरादून/ देहरादून के धर्मपुर सब्जी मंडी के नजदीक 500-500 के चार और 100 रुपये का एक नोट मिलने से लोगों में कोरोना संक्रमण को लेकर दहशत फैल गई। नोटों को दूर से ही देख लोग आगे बढ़ते गए, किसी ने भी नोटों को उठाने का प्रयास नहीं किया। ऐसी दौरान किसी ने इसकी सूचना नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने आकर सुरक्षित ढंग से नोटों को जब्त किया और उन्हें जांच के लिए रख दिया है। सीओ नेहरू कॉलोनी पल्लवी त्यागी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि धर्मपुर सब्जी मंडी के नजदीक सड़क पर नोट गिरे हैं। यह नोट किसी के जेब से गिर गए या गिराये गए हैं। इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि नोटों को सुरक्षित ढंग से उठाकर सील कर दिया है। वही मंडी में अनाउंसमेंट कर दिया गया है कि यदि किसी की जेब से नोट गिरे हैं तो वहां पुलिस से संपर्क कर सकता है।जमीन पर पड़े नोटों को देख स्थानीय लोगों में यह भी चर्चा रही कि किसी ने थूक लगाकर संक्रमण फैलाने के उद्देश्य से नोटों को गिराया है। इसी खौफ में किसी ने नोटों को उठाने का साहस नहीं किया। वहीं, सीओ पल्लवी त्यागी ने बताया कि नोट किसी की जेब से गिरे हैं या किसी ने थूक लगाकर गिराए हैं इसकी जांच की जा रही है।


टिप्पणियाँ