प्राइवेट स्कूलों को फीस माफी के लिए नहीं कहेगी सरकार : शिक्षा मंत्री

 



देहरादून। उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे आज (मंगलवार को) फेसबुक पेज पर लाइव रहे। सुबह 11 बजे उन्होंने कोरोना के दौरान शिक्षा व्यवस्था, सरकार की तैयारियों और योजनाओं की जानकारी दी।


फेसबुक लाइव में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा जो अभिभावक सक्षम और सामर्थ्यवान हैं, वो समय पर फीस जमा कराएं। प्राइवेट स्कूलों के हजारों कर्मचारियों और उनके परिवारों के बारे में भी लोग सोचें।


दूरदर्शन के जरिए बच्चों को पढ़ाएगी सरकार
कहा कि ऑनलाइन एजुकेशन में आ रही व्यावहारिक दिक्कतों के चलते सरकार अब दूरदर्शन के जरिए बच्चों को पढ़ाएगी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि दूरदर्शन का प्रसारण राज्य की सभी इलाकों में होता है।


इसलिए इससे दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्र के बच्चों को भी पढ़ने का मौका मिल सकेगा। इस दौरान उन्होंने फेसबुक पर जुड़े दर्शकों के सवालों के भी जवाब दिए।


टिप्पणियाँ

Popular Post