पिता को गोद में उठाकर अस्पताल ले गया बेटा, देखें वीडियो


पुलिस ने अस्पताल ले जाने आए ऑटो को रोका, बीमार बाप को पीठ पर बैठाकर दौड़ा बेटा...


तिरुवनंतपुरम। कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लॉकडाउन पर है। इसकी वजह से आम लोगों की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हुई है। सरकारें ये कोशिश कर रही हैं कि लोगों को कम से कम दिक्कत हो, इसके बावजूद कई ऐसी खबरें सामने आ रही हैं जो झकझोर कर रख देती हैं। ऐसा ही एक मामला केरल का है। यहां एक शख्स अपने बीमार पिता को ऑटो में लेकर जा रहा था लेकिन लॉकडाउन की वजह से पुलिस ने उसे ऑटो से उतार दिया। इसके बाद, यह शख्स पिता को गोद में लेकर ही चलने लगा।


गोद में उठाकर घर से ऑटो तक लेकर दौड़ पड़ा बेटा (CLICK HERE & See Video)


घटना केरल के पुनालुर इलाके की है। बताया जा रहा है कि बीमार पिता को अस्पताल ले जाने के लिए उसके बेटे ने एक ऑटो को घर तक बुलाया था। हालांकि पुलिस ने इस ऑटो को घर से एक किलोमीटर दूर की एक चेक पोस्ट पर ही रोक दिया। लॉकडाउन के बीच जब कोई और रास्ता नहीं मिला तो इस शख्स का बेटा उसे गोद में उठाकर घर से ऑटो तक लेकर दौड़ पड़ा। इसके बाद उसने किसी तरह पिता को उस ऑटो तक पहुंचाया, जिससे कि दोनों अस्पताल पहुंच सके।


हॉस्‍पिटल में पेपर भी दिखाए फिर भी पुलिस ने मना कर दिया


बीमार व्यक्ति के बेटे ने पुलिसवालों का गुजारिश भी की और अस्पताल के दस्तावेज भी दिखाए, मगर पुलिसकर्मी ने लॉकडाउन का हवाला देते हुए इससे साफ इनकार कर दिया। पुलिस के अमानवीय व्यवहार के बाद मजबूरन बेटे ने अपने बीमार पिता को गोद में उठाया और फिर करीब 1 किलोमीटर कर कंधे पर बीमार पिता को लेकर गया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति बुजुर्ग को अपने कंधे पर ले जाते हुए देखा रहा है। साथ में एक बुजुर्ग महिला भी जाती दिख रही है। फिलहाल केरल राज्य मानवाधिकार आयोग ने इस मामले में संज्ञान लिया है।


टिप्पणियाँ

Popular Post