लॉक डाउन के बीच हल्द्वानी जेल में खूनी संघर्ष, एक कैदी की हत्या

हल्द्वानी । लॉक डाउन के बीच हल्द्वानी जेल से खूनीसंघर्ष की खबर आ रही है जहां हल्द्वानी जेल में बंद दो कैदी आपस में भिड़ गए इस खूनी संघर्ष में एक कैदी की हत्या कर दी गई कैदियों के बीच संघर्ष की खबर के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। आनन-फानन में जेल प्रशासन ने एक कैदी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।


बताया जा रहा है कि रविवार की रात जब कैदी बैरिक में टीवी देख रहे थे तो छेड़खानी के आरोप में जेल में बंद कैदी आलोक नेगी और डकैती के आरोप में जेल में बंद सानू के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद गुस्साए कैदी आलोक नेगी ने कैदी सानू को अपने घुसे से कई बार मुंह पर और छाती पर वार किए।


जिसके बाद कैदी सानू गश खाकर गिर पड़ा।इस घटना की जानकारी कैदियों ने जेल प्रशासन को दी तो मौके पर पहुंचे जेल प्रशासन ने तत्काल घायल कैदी सानू को अस्पताल पहुंचाया जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जिसके बाद जेल प्रशासन द्वारा छेड़खानी के आरोप में बंद दमुआढ़ूंगा निवासी कैदी आलोक नेगी के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
वहीं मृतक कैदी बाजपुर का रहने वाला है।


वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्या का कहना है कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा फिलहाल जेल में हुई इस वारदात के बाद पूरे शहर में सनसनी फैली है।


टिप्पणियाँ

Popular Post