जनता की परेशानियों से नहीं सरोकार, तहसील दिवस से 29 विभागों के अफसर रहे नदारद

 


 





देहरादून/अधिकारियों की लापरवाही का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिलाधिकारी के सख्त निर्देशों के बावजूद कई अफसर तहसील दिवस से गायब रहे। आलम ये था कि 35 में से कुल छह विभागों के अधिकारी ही उपस्थित हुए, जबकि 29 विभागों के अधिकारी इससे नदारद रहे। इनमें भी कुछ अधिकारी देरी से पहुंचे।हैरत देखिए कि कई अधिकारी तहसील दिवस संपन्न होने से पहले ही खिसक लिए। इससे फरियाद लेकर पहुंची भोली-भाली जनता को निराश होकर लौटना पड़ा। जब यह स्थिति राजधानी की तहसील सदर की है तो सोचिए, शेष प्रदेश का हाल क्या होगा। मंगलवार को जनरल-ओबीसी एम्प्लाइज यूनियन की हड़ताल का भी असर तहसील दिवस में देखने को मिला। इस मौके पर सिर्फ दो फरियादियों की शिकायत ही रजिस्टर में दर्ज हो पाई। तहसील दिवस में फरियाद लेकर आए लोगों को न सिर्फ अफसरों ने छकाया, बल्कि डिस्पेनसरी रोड स्थित एमडीडीए कॉम्प्लेक्स में लगी लिफ्ट के खराब होने के चलते भी लोगों को तीन मंजिल की सीढ़ियां चढ़ने को मजबूर होना पड़ा। इसमें विशेषकर गोद में बच्चे लिए महिलाओं और बुजुर्गों को परेशानी झेलनी पड़ी। 


टिप्पणियाँ

Popular Post