तरनतारन धमाकाः मरने वालों की संख्या हुई तीन, शादी के आठ साल बाद पैदा हुआ था गुरप्रीत 

 



तरनतारन/तरनतारन के गांव पाहुविंड में नगर कीर्तन के दौरान ट्राली में रखे पटाखों में हुए धमाकों में घायल गुरकीरत सिंह की रविवार को तरनतारन के सिविल अस्पताल में मौत हो गई। उधर, शनिवार को हादसे में मारे गए दो नाबालिग गुरप्रीत सिंह और मनदीप सिंह का अंतिम संस्कार रविवार को पाहुविंड में सिख मर्यादा के अनुसार कर दिया गया। दोनों बच्चे अपने माता पिता की इकलौती संतान थे। इस बीच लोगों ने बताया कि पटाखे चलने वाले युवकों को कई बार कायदे से पटाखे चलने के लिए कहा गया था। कई लोगों ने उन्हें रोका भी, लेकिन वे नहीं माने। वहीं, इस मामले ने नगर कीर्तन का आयोजन करने वाले गुरुद्वारा प्रबंधकों को कठघरे में खड़ा कर दिया है। ट्राली में रखे पटाखों में हुए विस्फोट से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।इस वीडियो में नगर कीर्तन के आगे कुछ नौजवान हवा में मार करने वाले पटाखे चला रहे हैं। एक नौजवान पटाखे चलते हुए आगे बढ़ता है, उसके साथ कमीज पायजामा पहने एक नाबालिग इस नौजवान से पटाखा चलने वाले औजार को पकड़ लेता है। फिर वह पटाखे चलना शुरू कर देता है। इसके बाद वह पटाखे चलाते हुए उसी औजार को पास खड़े एक नाबालिग को पकड़ा देता है। वह भी पटाखा चलाता है। 


टिप्पणियाँ