अब तीसरी आंख की निगरागी में होंगे स्टेशन के टैक्सी-ऑटो स्टैंड और पार्किंग

 



देहरादून/रेलवे स्टेशन पर ऑटो-टैक्सी स्टैंड और पार्किंग भी अब तीसरी आंखी की निगरानी में होगी। इसके लिए जीआरपी ने ऑटो और टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों और पार्किंग संचालकों को सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया है,जिससे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता हो सके। जीआरपी ने रविवार को रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के मद्देनजर एक गोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें टैक्सी चालक, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी, ऑटो यूनियन के पदाधिकारी, ऑटो चालक, पार्किंग ठेकेदार, सफाई कर्मचारी, कुली और वेंडर शामिल हुए। गोष्ठी में जीआरपी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार और आरपीएफ के प्रभारी प्रताप सिंह नेगी ने कहा कि रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण और नवीनीकरण के बाद अब यहां से कभी भी 18 कोच वाली ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकता है। इससे यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा बढ़ाना बेहद जरूरी है।जीआरपी-आरपीएफ की ओर से रेलवे स्टेशन से चलने वाले ऑटो और टैक्सी के चालकों का सत्यापन किया जाएगा। यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए ऑटो और टैक्सी उनके लिए निर्धारित किए गए स्थान पर ही निर्धारित संख्या में लगाए जाएंगे। आरपीएफ की ओर से नो पार्किंग जोन में नो पार्किंग के साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। यहां वाहन खड़ा करने पर जुर्माना वसूला जाएगा। ट्रेनों के आगमन के समय ऑटो और टैक्सी चालक बिना इजाजत प्लेटफॉर्म पर प्रवेश नहीं करेंगे। यात्रियों को वाहन बुक करते समय ऑटो और टैक्सी चालक अपना नाम बताने के साथ वाहन के नंबर की जानकारी देंगे। ऑटो और टैक्सी स्टैंड के संचालक स्टैंड में अनिवार्य रूप से निर्धारित रेट लिस्ट चस्पा करेंगे। ठेकेदारी प्रथा के अंतर्गत कार्यरत सफाई कर्मचारियों का संबंधित ठेकेदार 15 दिन के भीतर पुलिस से सत्यापन कराएं। 


टिप्पणियाँ

Popular Post