योगी ने राज्यपाल आनंदी बेन से करी मुलाकात 



लखनऊ/  नागरिकता संशोधन कानून पर उत्तर प्रदेश में दो दिन उपद्रव के बाद आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदी बेन से भेंट की। राजभवन में राज्यपाल से करीब आधा घंटा की मुलाकात के दौरान प्रदेश के हालात पर चर्चा की। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल को बताया कि उत्पात मचाने वाले सभी उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई होगी। प्रदेश में आज हालात नियंत्रण में हैं और सभी जगह शांति है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दो दिन नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में उग्र प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की है। इस भेंट के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर कहा कि उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम सरकारी संपत्ति के साथ ही जानमाल को नुकसान पहुंचाने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। इसके साथ ही सीएम योगी ने प्रदेशवासियों से शांति की अपील की है। उन्होंने कहा है कि नागरिकता कानून को लेकर फैलाई जा रही अफवाह में न पड़ें और उपद्रवी तत्वों के उसकावे में ना आएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान करने का दायित्व राज्य सरकार का है। प्रदेश की पुलिस हर व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान कर रही है। उत्पात मचाने वाले किसी भी शख्स को छोड़ा नहीं जाएगा। प्रदेश में अनवरत अमन.चैन कायम करना हमारी सरकार की वरीयता है। राज्य में भड़की हिंसा के दौरान अभी तक 14 लोगों की मौत हुई है। हिंसा और बवाल को देखते हुए पूरे उत्तर प्रदेश में 31 जनवरी, 2020 तक धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके साथ ही हिंसाग्रस्त इलाकों में पुलिस और सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। पुलिस घूम.-घूमकर लोगों से शांति की भी अपील की रही है। प्रशासन ने राज्य के लखनऊ, मेरठ, कानपुर, वाराणसी, सहारनपुर, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, फिरोजाबाद, बिजनौर, संभल, मुरादाबाद, अलीगढ़ व बहराइच समेत 21 जिलों में इंटरनेट सेवाओं को बाधित कर दिया है। अपर मुख्य सचिव ;गृह, अवनीश अवस्थी ने कहा कि सेवा 21 दिसंबर को मध्यरात्रि तक बंद रहेगी। सरकार के निर्देश के बाद सभी निजी टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने भी सेवा बंद कर दी है। सभी शैक्षणिक संस्थान भी शनिवार तक बंद रखा गया है।


टिप्पणियाँ

Popular Post