पीसीएस जे परीक्षा में कार्तिकेय जोशी ने हासिल किया तीसरा स्‍थान


देहरादून/ दून के यमुना कॉलोनी निवासी कार्तिकेय जोशी ने पीसीएस ;जे परीक्षा में तीसरा स्थान  है। उन्होंने पहले ही प्रयास में यह सफलता हासिल की। गत वर्ष वह नेट.जे.आर.एफ. में भी अपनी कामयाबी का झंडा गाड़ चुके हैं। कार्तिकेय के पिता पीके जोशी वित्त निदेशक के पद से रिटायर हैं। मां कार्ति  गृहणि हैं। जबकि बहन ज्योत्सना उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में समीक्षा अधिकारी हैं। कार्तिकेय ने वर्ष 2009 में 94.8 प्रतिशत अंकों के साथ ब्राइटलैंड्स स्कूल से बारहवीं की। इसके बाद उन्होंने आइ.सी.एस.ई. को छोड़कर सी.बी.एस.ई. बोर्ड चुना। वर्ष 2011 में चिल्ड्रन्स  एकेडमी से 80 फीसदी अंकों के साथ बाहरवीं की। क्योंकि विधि क्षेत्र में रुचि थी इसलिए सिम्बायोसिस से बीबीए.एलएलबी किया।


टिप्पणियाँ

Popular Post